हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2020, 9:01 PM IST

1-हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं. 1986 बैच के आलोक निगम को स्वास्थ्य शिक्षा और रिसर्च विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार दिया है. वहीं आईएएस महाबीर सिंह को हरियाणा स्कूल एजुकेशन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है.

2-निकिता हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम को मिला गन पाउडर

निकिता हत्याकांड में एसआईटी की जांच चारी है. टीम ने आरोपियों से गन पाउडर, तमंचा और वारदात में प्रयोग कार बरामद कर ली है. साथ ही टीम ने आरोपियों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए हैं.

3-निकिता हत्याकांड में लव-जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी SIT- अनिल विज

अपने तल्ख तेवरों के लिए जाने जाने वाले विज अब निकिता मर्डर केस में अपराधियों पर सख्ती के मूड में हैं. उन्होंने मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की बात कही है.

4-निकिता हत्याकांड पर बोले रामबिलास शर्मा- लव जिहाद इंटरनेशनल षड़यंत्र

हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने माना कि लव जिहाद इस समय हिंदुस्तान में चिंताजनक षड्यंत्र चल रहा है. इसी के साथ रामबिलास शर्मा ने हिंदुओं को लव जिहाद से बड़े ताकत के साथ संघर्ष करने की बात कही है.

5-पंचकूला में 70 गायों की फूड प्वॉइजनिंग से मौत, ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए जांच के आदेश

पंचकूला के माता मनसा देवी गोधाम में 70 से ज्यादा गायों की मौत के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी गौधाम में पहुंचे और मौके का मुआयना किया. उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए है.

6-मैं पावरलैस मंत्री नहीं, अधिकारी एक कॉल पर करते हैं काम- रणजीत चौटाला

3 नवंबर को बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 10 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. लिहाजा बरोदा उपचुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें जमी हुई हैं.

7-दिवाली पर देश के महानगरों को रौशन करते हैं हरियाणा के दीये, इस साल घटी डिमांड

झज्जर के दीयों से हर साल दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े महानगर रौशन होते हैं. सालों से कुम्हार परिवार इसी व्यवसाय से अपनी रोजी-रोटी चलाते आए हैं. इन स्पेशल दीयों के लिए झज्जर के कुम्हार मशहूर हैं. झज्जर की सुराही के अलावा दीयों की भी काफी डिमांड है.

8-चंडीगढ़: हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चैयरमेन नियुक्त हुए रामनिवास गर्ग

रामनिवास गर्ग को हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने उनको बधाई दी, रामबिलास शर्मा ने कहा कि गर्ग पुराने और बड़े व्यापारी भी हैं. जो व्यापारियों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैंं.

9-रोहतक में साधु के वेश में आए ठगों ने दंपत्ति को लगाया चूना

रोहतक में हिसार-रोहतक हाईवे पर कार सवार बाबा ने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे दंपती को बहला कर जेवरात लूट लिए.

10-टमाटर की फसल को हिमाचल से दिल्ली ले जा रहे किसानों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

करनाल में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े टमाटर से भरे टैम्पू में टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details