हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana 3 pm 20 october
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 20, 2020, 2:59 PM IST

  1. बबीता फोगाट ने संभाला महिला विकास निगम की चेयरमैन का पदभार

बबीता फोगाट ने कहा कि जिस भरोसे के साथ उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस भरोसे को कायम रखते हुए दिन-रात मेहनत करके महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाएंगी.

2- बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ा साथ

बीजेपी नेता परमिंद्र ढुल ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों को लाकर बीजेपी किसानों को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की तैयारी कर रही है.

3- बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस

बरोदा के रण में उतरे 24 प्रत्याशियों में प्रशासन की ओर से की छंटाई के बाद मात्र 17 ही बचे. जिनमें से 3 ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल का नाम भी शामिल है.

4- कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर बोले विज, नहीं पड़ेगा कोई असर

कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. अनिल विज ने कहा है कि कपूर नरवाल के नामांकन वापस ले लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी का उम्मीदवार मजबूत स्थिति में है.

5- एक चुनाव हो या सौ, बीजेपी 51% के लिए करती है काम- बीजेपी सांसद

राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक चुनाव हो या सौ चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी 51 प्रतिशत के लिए काम करती है.

6- इस वक्त मध्यवर्ती चुनाव की ओर बढ़ रहा प्रदेश- ओपी चौटाला

पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है कि राज्य सरकार में इस समय भगदड़ मची हुई है और प्रदेश इस वक्त मध्यवर्ती चुनाव की ओर बढ़ रहा है.

7- महंगे स्टेडियम की बजाय बनेंगे कम बजट के खेल परिसर, खेल मंत्री कर रहे तैयारी

हरियाणा में खेल विभाग महंगे खेल स्टेडियम की बजाय कम बजट के अधिकतर खेल परिसर तैयार करेगा. खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर खेल स्टेडियमों का भ्रमण करके ऐसी जानकारी जुटा रहे हैं.

8. पलवल में नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर किया गैंगरेप

पलवल में तीन युवकों ने रात के समय घर में सो रही 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.

9. चंडीगढ़ में फिर हुई गोलीबारी, इस बार कपड़ा व्यापारी को मारी गई गोलियां

चंडीगढ़ में सेक्टर-25 में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलाबारी की है. घायल युवक को पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

10- रादौर की बेटी ने नीट की परीक्षा में पाया 2846वां रैंक, परिवार में खुशी की लहर

रादौर की शास्त्री कॉलोनी की रहने वाली छात्रा मुस्कान माटिया ने नीट की परीक्षा में 2846वां रैंक हासिल किया है. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने परिवार और टीचर्स को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details