मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी पर प्रदेशवासियों को दिए सुझाव
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस पर शनिवार को हरियाणा की जनता को संबोधित किया... इस दौरान सीएम ने लॉकडाउन के बीच समय का सदुपयोग करने के अलग-अलग टिप्स भी दी.
मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों का होगा टेस्ट- विज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तबलीगी मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों के टेस्ट के आदेश दिए हैं. वहीं गृह मंत्री ने प्रदेश के डॉक्टरों के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराने को लेकर भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं.
पलवल में 13 जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पलवल में शनिवार को कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी मरीज दूसरे प्रदेशों के हैं, जो निजामुद्दीन मरकज से लौटे हैं. इसी के साथ पलवल में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
फरीदाबाद में 8 और कैथल में 1 कोरोना मरीज
फरीदाबाद में शनिवार को 8 जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है.. तो वहीं कैथल में भी कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है. मरीज को 30 मार्च को क्वारंटीन किया गया था...
भिवानी 2 और गुरुग्राम से सामने आए 3 कोरोना केस
भिवानी से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों ही मरीज निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे. वहीं गुरुग्राम में भी 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है.