हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

4 अप्रैलः हरियाणा में कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

शनिवार को लॉकडाउन के 11वे मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. 26 नए मरीज सामने आए हैं. 26 में से 22 का निजामुद्दीन मरकज से कनेक्शन है और एक भी हरियाणा का रहने वाला नहीं है. इन 22 में से चार विदेशी नागरिक हैं जिनमें तीन बांग्लादेश के और एक नेपाल का जमाती है, बाकी महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. खुफिया विभाग की जांच में ये सामने आया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है.

top 10 corona virus news from haryana
4 अप्रैलः हरियाणा में कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 5, 2020, 12:51 AM IST

मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी पर प्रदेशवासियों को दिए सुझाव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस पर शनिवार को हरियाणा की जनता को संबोधित किया... इस दौरान सीएम ने लॉकडाउन के बीच समय का सदुपयोग करने के अलग-अलग टिप्स भी दी.

मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों का होगा टेस्ट- विज

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तबलीगी मरकज से हरियाणा आए सभी जमातियों के टेस्ट के आदेश दिए हैं. वहीं गृह मंत्री ने प्रदेश के डॉक्टरों के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराने को लेकर भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं.

4 अप्रैलः हरियाणा में कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

पलवल में 13 जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पलवल में शनिवार को कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. सभी मरीज दूसरे प्रदेशों के हैं, जो निजामुद्दीन मरकज से लौटे हैं. इसी के साथ पलवल में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हो गई है.

फरीदाबाद में 8 और कैथल में 1 कोरोना मरीज

फरीदाबाद में शनिवार को 8 जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है.. तो वहीं कैथल में भी कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है. मरीज को 30 मार्च को क्वारंटीन किया गया था...

भिवानी 2 और गुरुग्राम से सामने आए 3 कोरोना केस

भिवानी से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों ही मरीज निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे. वहीं गुरुग्राम में भी 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है.

अंबाला में मौलवी ने घर में दी 11 विदेशियों को पनाह

अंबाला पुलिस ने मौलवी समेत 11 विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी बिना पुलिस को इतलाह किये टांगरी बांध मस्जिद में पनाह लेकर रह रहे थे.

चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 55

हरियाणा में शनिवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. 26 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. वहीं देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 सौ के पार पहुंच चुका है.

मैंने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली और पूरी तरह स्वस्थ हूं- शैलजा

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. शैलजा ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

पानीपत की स्टाफ नर्स ने कोरोना को दी मात

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़िता अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है...10 दिन के इलाज के बाद पीडि़ता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गुरुग्राम में 'कर्मवीरों' पर लोगों ने बरसाए फूल

गुरुग्राम नगर निगम कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने की कवायद बड़ी खूबसूरत दिख रही है. लोग सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर स्वागत कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details