हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: MRP से ज्यादा पर मिल रही हो दवाई या जरूरी सामान तो इस नंबर पर करें शिकायत - चंडीगढ़ लॉकडाउन न्यूज

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना महामारी में जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर आमजन शिकायत दे सकता है.

toll-free-number-issued-by-chandigarh-administration
चंडीगढ़ प्रशासन का कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश

By

Published : May 10, 2021, 4:57 PM IST

Updated : May 10, 2021, 5:44 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ के प्रशासन ने कोरोना के दौरान जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रशासन ने क्षेत्र के सभी खाद्य एवं आपूर्ति इंस्पेक्टर्स को कालाबाजारी करने वालों पर एक्शन लेने के लिए छूट दी गई है. वहीं लोगों को शिकायत देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

इस समय रेमडेसिविर की कालाबाजारी जोरो पर है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने एमआरपी मुल्य से ज्यादा कीमत पर महंगी दवाइयां बेचने वालों, ज्यादा मात्रा में इजेक्शन स्टोर करते हुए पकड़े जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी बयान

ये भी पढ़ें-हर कोरोना मरीज के लिए रेमडेसिविर जरूरी नहीं, डॉक्टर से जानिए इसकी वजह

चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. अब आमजन 1800-180-2079 नंबर पर फोन कर दवाइयों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: 35 हजार रुपये में बिक रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 10, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details