चंडीगढ़:चंडीगढ़ के प्रशासन ने कोरोना के दौरान जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रशासन ने क्षेत्र के सभी खाद्य एवं आपूर्ति इंस्पेक्टर्स को कालाबाजारी करने वालों पर एक्शन लेने के लिए छूट दी गई है. वहीं लोगों को शिकायत देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
इस समय रेमडेसिविर की कालाबाजारी जोरो पर है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने एमआरपी मुल्य से ज्यादा कीमत पर महंगी दवाइयां बेचने वालों, ज्यादा मात्रा में इजेक्शन स्टोर करते हुए पकड़े जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.