चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक्स के तीसरे दिन भी कई भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर पर रविवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.
रविवार को मनु भाकर सुबह 5.30 बजे से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतने के लिए उतरेंगी. वहीं स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन में चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा एक्शन में रहेंगे. इसके अलावा 63 किग्रा के राउंड-32 में हरियाणा के बॉक्सर मनीष कौशिक अपना मैच खेलेंगे. वहीं हॉकी में भी हरियाणा के दो खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.
ये है 25 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-
शूटिंग में सुबह 05:30 बजे- महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर