पानीपत:जापान के टोक्यो में होने ओलंपिक खेलों के लिए इस वक्त दुनियाभर के खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं. वहीं खेलों के इस महाकुंभ का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारियों और उनके परिवार वालों और उनके फैंस की विशेष कहानियां आप तक पहुंचा रहे हैं. हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Javelin Throw Player Neeraj Chopra) भी ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
परिवार को है नीरज पर भरोसा
नीरज फिलहाल पुर्तगाल में प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चौपड़ा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले ओलंपिक में अपनी तैयारियों के लेकर अनुभव साझा किया. नीरज खेल को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं और इस ओलंपिक को यादगार बनाने का भरोसा दिला रहे हैं. ओलंपिक गेम्स में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन को लेकर उनके परिजन भी काफी उत्साहित हैं.
ये पढ़ें-नीरज चोपड़ा से ओलंपिक में पदक की उम्मीद, परिवार से जानिए उनकी कहानी
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा का कहना है कि नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपने खेल को लेकर गंभीर रहा है. वो अपने खेल को और सुधारने के लिए दिन-रात पसीना बहा रहा है. भीम चोपड़ा का कहना है कि उन्हें भरोसा है उनका बेटा अपने देश का नाम इस ओलंपिक जरूर रोशन करेगा.