चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. इस बार टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ी (Haryana Players in Tokyo Olympic) हिस्सा लेंगे. कुश्ती के 8 खिलाड़ी, शूटिंग के 4 खिलाड़ी, हॉकी के 11 खिलाड़ी, बॉक्सिंग के 4 खिलाड़ी और एथलेटिक्स में 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
Tokyo Olympic में मेडल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हरियाणा के खिलाड़ी, देखें वर्कआउट का वीडियो - बजरंग पूनिया ओलंपिक तैयारी
टोक्यो ओलंपिक के लिए अभी तक हरियाणा के 31 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सभी खिलाड़ी मेडल के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. देखिए पहलवान बजरंग पूनिया और बॉक्सर पूजा रानी के वर्कआउट का वीडियो.
इन खिलाड़ियो में एक नाम पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) का भी है. बजरंग पूनिया से देश और मेडल की आस लगाए बैठा है. बजरंग पूनिया अब तक कुल 5 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज, 4 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. मेडल के लिए बजरंग पूनिया दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वो लगातार जिम में कड़ा पसीना बहा रहे हैं. बजरंग पूनिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में बजरंग पूनिया जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा के भिवानी जिले की बॉक्सर पूजा रानी (pooja rani) 75 किलोग्राम कैटेगरी में ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं. बॉक्सर पूजा रानी भी ओलंपिक की तैयारियों को लेकर दिन-रात मेहनत कर रही हैं. पूजा ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियो शेयर की है.
बता दें कि पूजा रानी स्कूल टाइम में बास्केटबॉल खेलती थीं, और बाकी खेलों में भी उनकी रुचि थी लेकिन पूजा रानी के स्कूल में बॉक्सिंग के लिए कोई सुविधा नहीं थी तो वो बाकी खेलों में ही मन लगाती थीं. इसके बाद जब वो कॉलेज में पहुंची और वहां मिले उन्हें भीम अवॉर्डी संजय श्योराण और उन्होंने देखते ही कहा ये लड़की बॉक्सिंग खेलेगी. इसके बाद पूजा ने बॉक्सिंग में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पूजा अब पदक के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.