हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज नामांकन का अंतिम दिन, हुड्डा, दुष्यंत, अनिल विज समेत कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है. नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण आज भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज सहित कई दिग्गज नेता अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

हरियाणा में आज नामांकन का अंतिम दिन

By

Published : Oct 4, 2019, 7:59 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 8:45 AM IST

चंडीगढ़ः विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम और पांचवे दिन यानी 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप और बीएसपी के उम्मीदवार शामिल हैं. आज नामांकन का अंतिम दिन है तो ऐसे प्रत्याशियों के पास केवल आज का ही दिन बाकी है. आज बीजेपी, कांग्रेस,जेजेपी समेत कई दिग्गज उम्मीदवार अपना नामांकन भरेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

बीजेपी प्रत्याशी भरेंगे नामांकन
चार अक्टूबर यानी आज हरियाणा में नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में आज 28 विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशी नामांकन भरेंगे. जिसमें नारायणगढ़, मुलाना, रादौर, पेहवा, कैथल, पुंडरी, पानीपत शहर, इसराना, गन्नौर, खरखौदा, बरौदा, जुलाना, फतेहाबाद, रतिया, कालांवाली, आदमपुर, तोशाम, महम, रोहतक, कलानौर, कोसली, रेवाड़ी, बादशाहपुर, गुरूग्राम, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पलवल, बल्लभगढ़ शामिल है.

अनिल विज

ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अपनी टीम हरियाणा में भेजेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, खेल मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, सांसद संजय भाटिया, सांसद बृजेंद्र सिंह, सांसद नायाब सैनी, सांसद अरविंद शर्मा, सांसद सुनीता दुग्गल, विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गूर्जर, मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगे.

दुष्यंत चौटाला

ये दिग्गज भरेंगे नामांकन

  • गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नामांकन दाखिल करेंगे.
  • भिवानी विधानसभा से किरण चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
  • बाढड़ा विधानसभा से नैना चौटाला नामांकन दाखिल करेंगी.
  • उचाना विधानसभा से दुष्यंत चौटाला नामांकन दाखिल करेंगे.
  • तिगांव विधानसभा से ललित नागर नामांकन दाखिल करेंगे.
  • इसराना विधानसभा से कृष्ण लाल पंवार नामांकन दाखिल करेंगे.
  • अंबाला कैंट विधानसभा से अनिल विज नामांकन दाखिल करेंगे.
  • करनाल विधानसभा से जेजेपी के तेज बहादुर नामांकन दाखिल करेंगे.
  • रोहतक विधानसभा से मनीष ग्रोवर नामांकन दाखिल करेंगे.
  • रादौर विधानसभा से बीजेपी प्रत्यासी कर्णदेव कंबोज नामांकन दाखिल करेंगे.
  • गोहाना विधानसभा से लोसपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी नामांकन दाखिल करेंगे.
  • राई विधानसभा से कांग्रेस के जयतीर्थ नामांकन दाखिल करेंगे.
  • राई विधानसभा से इनेलो के इंद्रजीत दहिया नामांकन दाखिल करेंगे.
  • आदमपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट नामांकन दाखिल करेंगी.
  • गुरुग्राम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया नामांकन दाखिल करेंगे.
  • फिरोजपुर झिरका विधानसभा से नसीम अहमद नामांकन दाखिल करेंगे.
    राजकुमार सैनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई जो 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. जांच 5 अक्तूबर को होगी और 7 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 21 अक्टूबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 4 रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राजनाथ भी आएंगे हरियाणा

Last Updated : Oct 4, 2019, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details