चंडीगढ़:हरियाणा में पेट्रोल की कीमतों में फिलहाल कोई उछाल नहीं आया है. प्रदेश में 2 मई को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई थी. हरियाणा सरकार ने पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.1 रुपये प्रति लीटर की टैक्स में बढ़ोत्तरी की थी, लेकिन आशंका है कि सरकार दोबारा पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर सकती है.
दोबारा बढ़ सकते हैं दाम!
लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत होने के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें भी शुरू हो गई है. लिहाजा बुधवार को कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब लॉकडाउऩ 3.0 में दोबारा पेट्रोल- डीजल जैसे ईधनों की खपत बढ़ने लगी है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. लिहाजा अब इनकी डिमांड के साथ अब रेटों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है.