1. पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र ECOSOC के उच्च-स्तरीय खंड के Valedictory में मुख्य भाषण देंगे. भारत की सुरक्षा परिषद में जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र(यूएन) में पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा. ये भाषण सुबह 9.30 बजे होगा.
2. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लद्दाख का दौरा
आज राजनाथ सिंह लद्दाख जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में भी दौरा करेंगे.
3. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सरकारें SC में दाखिल करेंगी जवाब
आज राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर जवाब दाखिल करेंगी. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लाखों मजदूरों ने देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन किया था. जिसमें राज्य सरकार की राहत देने वाली भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही है.
4. SC में 'सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट' पर रोक के मामले पर सुनवाई