चंडीगढ़:टीएमसी नेता अशोक तंवर ने जानकारी दी कि 14 जनवरी से हरियामा में टीएमसी की जन संकल्प यात्रा (Tmc Jan Sankalp Yatra In Haryana) करने जा रहे हैं. जो 60 दिनों की यात्रा होगी, और 4000 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी. यह यात्रा चार से पांच चरणों में होगी. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा 90 हलकों में पहुंचेगी. इस यात्रा में गाड़ियां, साईकल और बैलगाड़ी में भी होगी.
अशोक तंवर ने कहा कि जन संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर जल्द कोर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. तंवर ने बताया कि यात्रा के दौरान टीएमसी रास्ते में पड़ने वाले शहरों में नए कार्यालय भी खोलेगी. यात्रा के समापन अवसर पर बड़ी रैली भी तृणमूल कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि टीएमसी लोगों से पूछकर लोगों के मुद्दों पर संकल्प पत्र तैयार करेगी.
वहीं अशोक तंवर ने इस दौरान हरियाणा की माइन्स में भ्रष्टाचार (Ashok Tanwar On Dadam Mining Accident) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खनन के सारे नियम तोड़कर अरावली और यमुना में खुदाई हो रही है. उन्होंने डाडम हादसे को लेकर भी हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताया. अशोक तंवर ने कहा कि डाडम माइन में बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी है तभी जांच को अधूरा छोड़ा जा रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर टीएमसी जनता के बीच जाएगी. बेरोजगारी की दर, महगाई और भ्रष्टाचार प्रदेश में बड़ा मुद्दा है.