हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के चिड़िया घरों में दिखेंगे अब हिमालयन भालू, पैंथर और टाइगर

हरियाणा में स्कूली बच्चों की लालसा को देखते हुए वन विभाग ने अन्य राज्यों से जंगली जानवर लेकर आएगा. इसके बदले वन विभाग हरियाणा के कुछ जंगली जानवर उन राज्यों को देगा.

haryana forest department

By

Published : Oct 16, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:46 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा वन विभाग कुरुक्षेत्र, रोहतक और भिवानी चिड़िया घरों में नए जानवर मंगाने की तैयारी में है. हरियाणा के लोग जल्द ही इन तीनों चिड़िया घरों में हिमालयन भालू, टाइगर और पैंथर जैसे जंगली जानवरों को देख पाएंगे.

हरियाणा में हिमालयन भालू , टाइगर और पैंथर
इस बारे में बात करते हुए हरियाणा के प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट वीएस तोमर ने बताया कि हरियाणा वन विभाग विभाग कानपुर, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हिमालयन भालू, टाइगर और पैंथर जैसे जंगली जानवरों को मंगाने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही इन जानवरों को मंगवा कर हरियाणा के तीनों चिड़ियाघर कुरुक्षेत्र, रोहतक और भिवानी में पहुंचा दिया जाएगा ताकि वहां के लोग इन जानवरों को देख सकें.

मीडिया से जानकारी साझा करते वन विभाग अधिकारी वीएस तंवर

जंगली जानवरों की अदलाबदली
उन्होंने कहा इसके बदले में हरियाणा वन विभाग इन राज्यों को काला हिरण और चिंकारा हिरण देगा. वन्य जीवन कानून के तहत एक राज्य दूसरे राज्य से कोई जानवर खरीद नहीं सकता. अगर एक राज्य को दूसरे राज्य से कोई जानवर चाहिए तो बदले में उसे जानवेर देना होगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा बोल्या: जानें विधानसभा चुनाव में अंबाला की जनता का क्या है मूड?

हरियाणा में हिमालयन भालू, टाइगर और पैंथर जैसे जीव कम हैं. जबकि काला हिरण और चिंकारा हिरण की संख्या अच्छी है. इसलिए विभाग हिरणों के बदले में जानवरों को मंगवाएगा. इसके अलावा राज्य में जंगली जानवरों की ब्रीडिंग का काम भी काफी अच्छे से चल रहा है. जिससे काला हिरन, चंकारा और अन्य जानवरों की संख्या में इजाफा करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details