हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को मिले 755 नए कोरोना मरीज, 32 हजार 640 लोग हो चुके हैं स्वस्थ - टोटल कोरोना पोजिटिव हरियाणा

प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि प्रदेश में रिकवरी रेट भी बढ़ा है. अब प्रदेश में कोरोना का डबलिंग रेट 27 दिन हो गया है.

thursday 6 august haryana corona update news
प्रदेश में मिले 755 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 6, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 9:43 PM IST

चंडीगढ़:प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को फतेहाबाद और पलवल जिले को छोड़ कर प्रदेश के करीब सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले. अच्छी बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की स्वस्थ्य होने का रेट सुधरा है. फिलहाल प्रदेश में 83.05% रिकवरी रेट हो चुका है. बात गुरुवार की करें तो प्रदेश में 734 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

अब तक प्रदेश में कुल 39 हजार 303 लोग कोरोना की चपेट में आए. वहीं 458 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जिंदगी गवां चुके हैं. गुरुवार तक 32 हजार 640 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में गुरुवार शाम तक 6 हजार 205 केस एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन

प्रदेश में तीन लोगों की कोरोना से मौत

गुरुवार को प्रदेश में तीन लोगों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया. जिसमें से 2 लोग फरीदाबाद और एक अंबाला का रहने वाला था. फरीदाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 139 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुग्राम 125 लोगों की मौत हो चुकी है. सोनीपत में 33 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही रोहतक में 24, हिसार और नूंह में 12 केस हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 6 लाख 97 हजार 779 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 52 हजार 600 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 876 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना के मरीज 27 दिन में डबल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अनलॉक हुआ भारत तो तेजी से घटी बेरोजगारी, कोरोना पूर्व में पहुंची स्थिति: सीएमआईई

Last Updated : Aug 6, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details