चंडीगढ़: कोरोना वायरस के संकट के बीच आज चक्रवाती तूफान निसर्ग भी अपना कहर बरपाने वाला है. दोपहर बाद ये तूफान मुंबई के कई इलाकों से टकरा सकता है. वहीं निसर्ग का असर हरियाणा के भी कुछ हिस्सों पर पड़ेगा. अगले एक से दो घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश होगी.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 20 घंटों के दौरान नारनौल, बावल, रेवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही हवा के साथ बारिश भी होगी. वहीं अगले एक घंटे के दौरान नारनौल और उसके आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना बहुत ज्यादा है.