हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में दिखेगा निसर्ग का असर, इन क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले - हरियाणा में बारिश

मौसम विभाग की माने तो अगले 20 घंटों के दौरान नारनौल, बावल, रेवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ आंधी भी आएगी.

हरियाणा में दिखेगा निसर्ग का असर
हरियाणा में दिखेगा निसर्ग का असर

By

Published : Jun 3, 2020, 1:39 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के संकट के बीच आज चक्रवाती तूफान निसर्ग भी अपना कहर बरपाने वाला है. दोपहर बाद ये तूफान मुंबई के कई इलाकों से टकरा सकता है. वहीं निसर्ग का असर हरियाणा के भी कुछ हिस्सों पर पड़ेगा. अगले एक से दो घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश होगी.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 20 घंटों के दौरान नारनौल, बावल, रेवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही हवा के साथ बारिश भी होगी. वहीं अगले एक घंटे के दौरान नारनौल और उसके आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना बहुत ज्यादा है.

ये भी पढ़िए:पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं दादरी के कई गांवों के लोग

गौरतलब है कि निसर्ग तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. तूफान के दौरान 100 से 120 किमी प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें उठेंगी. निसर्ग का असर महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव के कई क्षेत्रों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. वहीं अब इस तूफान का असर हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details