हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Weather update Haryana: इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग (Weather Department) ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है. हरियाणा में आज (Weather update Haryana) 37 डिग्री तक तापमान जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है.

Weather update Haryana
Weather update Haryana

By

Published : Aug 7, 2021, 7:23 AM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग (Weather Department) ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और चरखी दादरी में आंधी-तूफान (Thunderstorm in Haryana) के साथ बारिश आ सकती है. बाकी जिलों में मौसम (Weather update Haryana) सामान्य रहने की उम्मीद है. हरियाणा में आज 37 डिग्री तक तापमान जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है.

हरियाणा में पूरा दिन आज बादल छाए रहने की संभावना है. फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और चरखी दादरी में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया, लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने निचल एरिया में रहने वाले लोगों को पहले ही बाढ़ की चेतावनी दे दी है, क्योंकि पहाड़ों से पानी यमुना के रास्ते दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Rain: आधे से ज्यादा हरियाणा में बरसात का कहर, दक्षिण हरियाणा के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात!

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल पहले ही चेतावनी दी थी की इस बार बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों जबरदस्त बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पिछले दो हफ्तों में कई बार येलो और औरेंज अलर्ट भी जारी किया और मौसम विभाग की ये चेतावनी सच भी साबित हुई. मानसून के इस सीजन में जमकर बारिश हुई. शहरों में जगह-जगह जल भराव हो गया. शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details