चंडीगढ़: मौसम विभाग (Weather Department) ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और चरखी दादरी में आंधी-तूफान (Thunderstorm in Haryana) के साथ बारिश आ सकती है. बाकी जिलों में मौसम (Weather update Haryana) सामान्य रहने की उम्मीद है. हरियाणा में आज 37 डिग्री तक तापमान जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है.
हरियाणा में पूरा दिन आज बादल छाए रहने की संभावना है. फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और चरखी दादरी में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया, लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने निचल एरिया में रहने वाले लोगों को पहले ही बाढ़ की चेतावनी दे दी है, क्योंकि पहाड़ों से पानी यमुना के रास्ते दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है.