हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा के कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम और आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश का अनुमान है.

rain
rain haryana

By

Published : Sep 3, 2020, 3:01 PM IST

चंडीगढ़:भारत मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और राजस्थान के के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण पश्चिम दिल्ली, जट्टारी, औरंगाबाद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश / बूंदाबांदी हो सकती है.

प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावाना है. मौसम विभाग ने हरियाणा समेत राज्यों के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम और आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

इस बरसात से जहां लोगों की गर्मी से निजात मिलेगी वहीं किसानों को भी खास सलाह दी गई है. बारिश होने, बादलवाई व वातावरण में नमी अधिक होने से फसलों में कीट व रोगों का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए फसलों की लगातार निगरानी रखने की सलाह दी गई है. यदि फसलों में कीट और रोग का प्रकोप दिखाई दे तो सलाह के अनुसार दवाइयों की स्प्रे मौसम साफ रहने पर ही करें.

ये भी पढ़ें-अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details