हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो छोड़ जेजेपी में शामिल हुए तीन वरिष्ठ नेता - old age pension in haryana

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो की बजाय अपनी पार्टी को जोड़ के रख ले. वहीं जेजेपी में कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

Dushyant Chautala on Congress
चंडीगढ़ में दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Dec 1, 2022, 11:00 PM IST

चंडीगढ़: जेजेपी का कुनबा अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इनेलो को बड़ा झटका लग गया. वीरवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब इनेलो में रहे तीन वरिष्ठ नेताओं ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. दरअसल जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद से पांच बार के पूर्व विधायक भागीराम.

सिरसा निवासी हरियाणा लैंड रिक्लेमेशन एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएलआरडीसी) के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व इनेलो प्रत्याशी अशोक वर्मा और रेवाड़ी निवासी पूर्व इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव को जेजेपी का पटका पहनाया. डिप्टी सीएम ने इन तीनों वरिष्ठ नेताओं को विधिवत रुप से जेजेपी में शामिल करवाया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनेलो में रहे हमारे पुराने तीन वरिष्ठ साथियों ने जेजेपी ज्वाइन की है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा.

उन्होंने कहा कि तीनों वरिष्ठ नेताओं के जेजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है. दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जो लोग हमें तोड़ना चाहते थे आज वो अपना संगठन तक नहीं संभाल पा रहे है. इस दौरान पटौदी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपचंद की बेटी और गुरुग्राम जिले के वार्ड नंबर 9 से नवनिर्वाचित पार्षद दिपाली चौधरी ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम ने बताया कि दीपाली चौधरी गुरुग्राम जिला परिषद के चेयरमैन पद के लिए इकलौती पात्र पार्षद हैं. और वही गुरुग्राम जिला परिषद की चेयरमैन बनेंगी. दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के अच्छे परिणाम आए है और बहुत सारे जेजेपी पदाधिकारी पार्षद, पंच और सरपंच बने है. उन्होंने कहा कि अब हमारी ये कोशिश रहेगी कि सभी 22 जिलों में गठबंधन के चेयरमैन बने.

दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोई एक जिले में जीत से खुश हो रहा है तो सच्चाई सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इस बार पंचायत चुनाव में अधिकतर युवा और महिला नेतृत्व मिला है. वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में होने वाली रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और प्रदेशभर से रैली में जनसैलाब उमड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन 2023 की शुरुआत में एक संयुक्त रैली करेगी.

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2024 में देश से कांग्रेस (Dushyant Chautala on Congress) का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम पर है इसलिए कांग्रेसियों को भारत जोड़ो यात्रा की बजाय कांग्रेस को संभालना चाहिए. विधानसभा सत्र और हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस देना होता है और गुड गवर्नेंस कार्यक्रम को देखते हुए 22 दिसंबर से सत्र की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में महिला से गैंगरेप, फ्लैट दिखाने के बहाने तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने कहा कि ये तो अब कांग्रेस विधायकों को (Dushyant Chautala on Congress) देखना है कि वे सदन में आएंगे या कांग्रेस की यात्रा में शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता से किए अपने वादे निरंतर पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने समेत कई ऐतिहासिक कदम उठाए है. जल्द बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि बुढ़ापा पेंशन के लिए जेजेपी के घोषणा पत्र में 5100 रुपए और बीजेपी के घोषणा पत्र में 3100 रुपए करने का वादा किया गया है इसलिए हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन (old age pension in haryana) बढ़ाने को लेकर वे प्राथमिकता के साथ प्रयास जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details