हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के अभी तक तीन मामले आए सामने, दो मरीज हुए रिकवर - चंडीगढ़ में ओमीक्रोन

कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron Variant) चंडीगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा है. चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए (Omicron Case in Chandigarh) हैं.

chandigarh omicron case
chandigarh omicron case

By

Published : Dec 26, 2021, 8:10 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron Variant) के केस चंडीगढ़ में बढ़ने लगे हैं. चंडीगढ़ में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो और मामले सामने (Omicron Case in Chandigarh) आए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की उम्र 80 साल और दूसरे की 45 साल है. दोनों व्यक्ति इससे पहले आए ओमीक्रोन के मरीज के परिवार से हैं. इस तरह चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 3 हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने इटली से चंडीगढ़ पहुंचे युवक को ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. हालांकि बाद में इस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर परिवार के अन्य 5 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया था और उनके सैंपल दिल्ली की एनसीडीसी लैबोरेट्री में भेज दिए गए थे।. जिसकी रिपोर्ट 24 दिसंबर को मिली. इस रिपोर्ट में दो लोगों को ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था.

ये भी पढ़ें-Omicron के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा में नाइट कर्फ्यू के आदेश, 25 दिसंबर से लगेगी पाबंदी

24 दिसंबर को ही दोनों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. जबकि 80 वर्षीय व्यक्ति को छुट्टी नहीं दी गई. अभी तक परिवार के बाकी 3 लोगों की दिल्ली से रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गई. इस तरह चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के अभी तक 3 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से दो व्यक्तियों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि एक व्यक्ति अभी भी संक्रमित है.

गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं. भारत ने भी कई देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. वहीं भारत में इस वेरिएंट के अब तक 400 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details