चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. दिल्ली संसद में हुई सुरक्षा चूक के बाद अब हरियाणा में शीतकालीन सत्र को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर है. जिसके बाद से अधिकारी लगातार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी हरियाणा विधानसभा के बाहर तैनात किया गया है. साथ ही विधानसभा में प्रवेश करने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.
थ्री लेयर सुरक्षा से सदन में होगा प्रवेश: हरियाणा विधानसभा में प्रवेश करने से पहले लोगों को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा. जिसमें विधानसभा के बाहर लगे गेट पर लोगों को अपने आई कार्ड दिखाने होंगे और साथ में लाया गया सामान भी स्कैन करने के लिए सदन के बाहर खड़े वाहन से गुजरना होगा. जिसमें लोगों के सामान की स्कैनिंग होगी. साथ ही यहां पर बॉडी स्कैन के लिए लगे दरवाजे से प्रवेश करना होगा.
संसद सुरक्षा चूक से हरियाणा अलर्ट: इतना ही नहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारी मंथन कर रहे हैं. जिसमें पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा तीनों राज्य और यूटी के अधिकारी शामिल है. इससे पहले ही हरियाणा विधानसभा के स्पीकर शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर हरियाणा-पंजाब और यूटी के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. पंजाब और हरियाणा विधानसभा एक ही बिल्डिंग से संचालित होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है.