हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज फिर मिले सैकड़ों मरीज - चंडीगढ़ कोरोना के नए मामले

चंडीगढ़ में शनिवार को 310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 245 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. फिलहाल 191 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

chandigarh corona cases, चंडीगढ़ कोरोना मामले
चंडीगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज फिर मिले सैकड़ों मरीज

By

Published : Apr 3, 2021, 7:52 PM IST

चंडीगढ़:शनिवार को हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 245 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3162 तक पहुंच चुकी है.

चंडीगढ़ में अभी तक 27,853 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 382 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24,309 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 3,18,451 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 289564 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1034 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2414 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 191 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये पढ़ें-कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल

चंडीगढ़ में लोग हो रहे हैं लापरवाह- डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज

बता दें कि कुछ दिन पहले ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ में बढ़ रहे संक्रमण के बारे में हमने चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर अमनदीप से खास बातचीत की थी. डॉ. अमनदीप ने कहा कि कोरोना के मामलों का फिर से बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है.

उनका कहना था कि लोगों ने दिशा निर्देशों का पालन करना बिल्कुल बंद कर दिया. लोग ना तो मास्क पहनते हैं ना ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. बल्कि लोगों ने पहले की तरह पार्टी और अन्य समारोह आयोजित करने भी शुरू कर दिए. जिस वजह से फिर से कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए.

ये पढ़े-चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details