चंडीगढ़: भारत के सबसे सर्वोत्तम स्वास्थ्य संस्थानों में से एक पीजीआई आये दिन अपनी उपलब्धियों के जाना विश्व में भी मशहूर रहा है. ऐसे में पीजीआईएमईआर के हेमेटोलॉजी विभाग से तीन डॉक्टरों डॉ. श्रीजेश श्रीधरन उन्नी, डॉ. पुलकित रस्तोगी और डॉ. मनु जामवाल को अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी के विजिटर ट्रेनिंग प्रोग्राम (VTP)- 2023 के लिए चयन हुआ है. वीटीपी निम्न और मध्य-आय के देशों के डॉक्टरों के लिए 12 सप्ताह के एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. इस पहल का उद्देश्य ब्लड से संबंधित गंभीर बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में इन देशों की क्षमता को बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें:Bomb Shell In Chandigarh: 51 MM बम शेल मिलने से शहर में मचा हड़कंप, जांच के लिए साथ ले गई आर्मी की टीम
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर के हेमेटोलॉजी विभाग से तीन डॉक्टरों डॉ. श्रीजेश श्रीधरन उन्नी (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. पुलकित रस्तोगी (सहायक प्रोफेसर) और डॉ. मनु जामवाल (शोध सहयोगी) को अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी के विजिटर ट्रेनिंग प्रोग्राम- 2023 में शामिल होने का सम्मान प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागी अमेरिका और यूरोप के अनुभवी वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में क्लिनिक या प्रयोगशाला में कार्य करते हैं. ट्रेनिंग लेने के बाद ये डॉक्टर इस ज्ञान को भारतीय मरीजों की देखभाल में करते हुए इस्तेमाल करेंगे.