हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BAC की बैठक में विधानसभा शीतकालीन सत्र की अवधि पर लगी मुहर, 3 दिन का होगा सत्र - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Winter Session Of Haryana Assembly 2023: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का रहेगा. सत्र अवधि की जानकारी गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद दी.

Winter Session Of Haryana Assembly 2023
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का रहेगा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 7:16 AM IST

तीन दिन का होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक हुई. BAC की बैठक में सत्र की अवधि पर फाइनल मुहर लग गई है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का रहेगा. हालांकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सत्र अवधि को बढ़ाने की मांग भी रखी थी. लेकिन सर्वसम्मति से सत्र तीन दिन तक ही रखने का फैसला हुआ है. इस सत्र में खास विधयेक पेश किए जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ये 17 दिसंबर तक चलेगा. इन तीन दिनों में कुछ खास विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे.सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र को लेकर विपक्ष भी रणनीति बना रहा है. इसके लिए कांग्रेस विधायक दल ने बैठक की. BAC की बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर कांग्रेस ने बैठक की जिसमें सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

सत्र के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को हरियाणा में बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दे पर घेरता नजर आएगा. जिसके चलते सदन में खूब गरमा-गरमी देखने को मिल सकती है. बता दें कि बीजेपी अपने 9 साल के कार्यकाल में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को स्थायी रोजगार दे चुकी है. पूर्व की किसी भी सरकार के समय इतनी नौकरियां नहीं मिली थी.

बता दें कि सरकार की मृत शरीर सम्मान विधेयक भी सदन में लाने की चर्चा हो रही है. इस विधेयक के तहत शव के साथ लोग प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. अगर परिजन शव का दाह संस्कार करने को तैयार नहीं होता तो प्रशासन शव का दाह संस्कार कर सकता है. इसके अलावा निजी अस्पतालों पर भी इस बिल के जरिए सरकार नकेल कसने की तैयारी में है.इस पर निजी अस्पतालों को आपत्ति है. इसकी वजह से सरकार इस विधेयक के मसौदे में बदलाव कर सकती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक 14 दिसंबर को, शीतकालीन सत्र की अवधि पर होगा फैसला

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: हुक्का बार पर नकेल लगाने के साथ सदन में कई अहम विधेयक हो सकते हैं पेश

Last Updated : Dec 15, 2023, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details