चंडीगढ़:चंडीगढ़ में हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक हुई. BAC की बैठक में सत्र की अवधि पर फाइनल मुहर लग गई है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का रहेगा. हालांकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सत्र अवधि को बढ़ाने की मांग भी रखी थी. लेकिन सर्वसम्मति से सत्र तीन दिन तक ही रखने का फैसला हुआ है. इस सत्र में खास विधयेक पेश किए जाएंगे.
हरियाणा विधानसभा का सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ये 17 दिसंबर तक चलेगा. इन तीन दिनों में कुछ खास विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे.सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र को लेकर विपक्ष भी रणनीति बना रहा है. इसके लिए कांग्रेस विधायक दल ने बैठक की. BAC की बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर कांग्रेस ने बैठक की जिसमें सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.
सत्र के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को हरियाणा में बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दे पर घेरता नजर आएगा. जिसके चलते सदन में खूब गरमा-गरमी देखने को मिल सकती है. बता दें कि बीजेपी अपने 9 साल के कार्यकाल में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को स्थायी रोजगार दे चुकी है. पूर्व की किसी भी सरकार के समय इतनी नौकरियां नहीं मिली थी.