चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में तीन कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. ये सेंटरकरनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और रोहतक पीजीआई में बनाए जाएंगे. जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा.
ये कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर 100-100 बेड की क्षमता वाले होंगे और यहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी तमाम वो सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए जरूरी हैं. कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से सभी जरूरी उपकरण खरीदने के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है, जो बिना टेंडर प्रक्रिया के ही तुरंत प्रभाव से खरीदे जाएंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के गंभीर मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इस समय 285 मरीज क्रिटिकल हालत में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के सहारे हैं तो वहीं प्रदेश में इस गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है.