हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस साल पानी के लिए नहीं तरसेगी प्रदेश की जनता- ओपी धनखड़

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने दावा किया है कि इस बार हरियाणा में किसी भी तरह की पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी.

इस साल पानी के लिए नहीं तरसेगी प्रदेश की जनता- ओपी धनखड़

By

Published : Jun 29, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 2:22 AM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने दावा किया है कि इस बार हरियाणा में किसी भी तरह की पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से जितना पानी चाहिए उतना भरपूर मात्रा में पानी मुहैया करवाया जाएगा.

पानी पर क्या बोले ओपी धनखड़ ?

पानी की नहीं होगी कोई कमी-कृषि मंत्री

कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि भाखड़ा डैम में इस बार 20 लाख एकड़ फीट पानी मौजूद है जबकि पिछली बार सिर्फ 3 लाख एकड़ और उससे पिछले साल 13 लाख एकड़ पानी भाखड़ा डैम में मौजूद था. इसका मतलब दोनों साल से ज्यादा पानी इस बार पानी भाखड़ा डैम में मौजूद है. उन्होंने बताया कि यमुना में भी अभी 55 सौ क्यूसिक पानी बह रहा है जो कि पिछली बार ढाई लाख क्यूसिक पानी ही बह रहा था और अभी मानसून भी आने वाला है तो ऐसे में प्रदेश में किसी भी तरह की पानी की कमी नहीं रहने वाली.

किसानों के लिए सरकार की योजना

प्रदेश में हर साल 2 करोड़ एकड़ पानी की जरूरत होती है जिसकी पूर्ति के लिए 1 करोड़ एकड़ नेहरी पानी और 1लाख एकड़ जमीन में पानी निकाल कर की जाती है. कृषि मंत्री ने कहा कि इसलिए हम कम पानी में होने वाली फसलों की ओर ध्यान आकर्षित करने के प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि किसानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सरकार ने एक मुहिम भी चला रखी है. जिसके तहत कम पानी वाली फसलें उगाने वाले किसानों को प्रदेश सरकार ने 2हजार रूपये प्रति एकड़ और मुफ्त बीज देने की घोषणा भी की थी. ओपी धनखड़ ने कहा कि अब किसान धान जैसी फसलों की ओर कम जाएगा जिससे पानी की बचत होगी और प्रदेश को डार्क जोन से भी बचाया जाएगा.

Last Updated : Jun 30, 2019, 2:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details