चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं सहायता समूहों को और सशक्त बनाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिविल सचिवालय में आयोजित दिशा कमेटी की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य मिलकर कोई अच्छा व्यवसाय शुरू करें ताकि समूह के हर सदस्य की आमदनी का जरिया बने. स्वयं सहायता समूहों के प्रत्येक सदस्य को मासिक कम से कम पांच हजार की आमदनी तो कम से कम हो तभी समूह बनाये जाने का उद्देश्य सफल होगा. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अलग से अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी सीएम ने कहा. बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 464 गांवों में बैंक नहीं हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें.
25 हजार नए जॉब कार्ड बनाने के निर्देश
वहीं मनरेगा के तहत प्रदेश में एक लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश देते हुए सीएम ने 25 हजार नए जॉब कार्ड बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए. उन्होंने मनरेगा योजना का सोशल ऑडिट कराने के लिए योजना बनाने के लिए भी अधिकारियों को कहा. इसके अलावा बैठक में बताया गया कि मनरेगा स्कीम के तहत पिछले साल 388 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि इस साल कोविड के बावजूद 621 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.