हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NCR से दिल्ली आने वालों को कल नहीं मिलेगी मेट्रो, किसान कर सकते थे मेट्रो का इस्तेमाल - दिल्ली मेट्रो सेवा बंद एनसीआर किसान प्रदर्शन

किसान संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सेवा में शुक्रवार को भी बदलाव जारी रहेगा. दिल्ली से एनसीआर जाने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. वहीं, एनसीआर से दिल्ली में आने वाले लोगों को मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी.

This change will be done in Delhi Metro service on Friday
दिल्ली मेट्रो सेवा में शुक्रवार को भी जारी रहेगा बदलाव

By

Published : Nov 26, 2020, 9:20 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्लीःकिसान संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सेवा में शुक्रवार को भी बदलाव जारी रहेगा. दिल्ली से एनसीआर जाने वाले यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. वहीं, एनसीआर से दिल्ली में आने वाले लोगों को मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का कहना है कि पुलिस के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बदलाव का निर्णय जारी रखा गया है.

दिल्ली मेट्रो सेवा में शुक्रवार को भी जारी रहेगा बदलाव

किसान कर सकते थे मेट्रो का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार, हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आ रहे हैं. वह जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. राजधानी के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि किसान दिल्ली आने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको देखते हुए एनसीआर से दिल्ली की तरफ मेट्रो का संचालन बंद रखने का फैसला लिया गया है.

दस मेट्रो स्टेशन भी किए जा सकते हैं बंद

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन शुक्रवार को खुले रहेंगे. पुलिस की तरफ से निर्देश आने पर कुछ मेट्रो स्टेशन को बंद किया जा सकता है. इनमें राजीव चौक, जनपथ, बाराखंबा, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, खान मार्केट आदि शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:'सरकार किसानों से स्वतंत्रता के अधिकार को छीनना चाहती है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details