चंडीगढ़: जेबीटी भर्ती घोटाला (jbt recruitment scam) में सजा पूरी कर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Op chautala ex cm Haryana) राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं. हरियाणा के राजनीतिक समीकरण को बदलने के लिए फिलहाल वो फ्रंट फुट पर खेलते नजर आ रहा हैं. हाल ही में ओपी चौटाला ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे के गठन (Third Front Formation op chautala) का एलान किया था.
अब तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर उन्होंने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसकी शुरूआत उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात के साथ की. इसकी शुरूआत उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (Nitish Kumar Chief Minister Bihar) से मुलाकात के साथ की. हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला इस मोर्चे के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं ओमप्रकाश चौटाला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी तीसरे मोर्चे से जोड़ना चाहते हैं.