हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के ये 12 जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना मुक्त!

हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Haryana Corona Upadate) को लेकर स्थिति सुधरने लगी है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. नूंह जिला जहां कोरोना मुक्त हो चुका है तो वहीं कई और जिले ऐसे हैं जो जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते हैं.

haryana corona free districts
haryana corona free districts

By

Published : Aug 1, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:49 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हरियाणा में पांच हफ्ते काफी राहत वाले रहे हैं. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. कई जिले तो अब कोरोना से मुक्त (haryana corona free district) होने की राह पर हैं.

हरियाणा में एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की बात करें, तो प्रदेश में जहां तीन महीने पहले दस से बारह हजार एक्टिव मरीज हुआ करते थे. वहीं अब राज्य में केवल 715 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. हरियाणा में अब केवल एक ही जिला ऐसा है जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिला हिसार है जहां 105 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: रविवार को मिले 30 से कम नए मरीज, तीन की हुई मौत

हरियाणा का नूंह जिला जहां कोरोना मुक्त हो चुका है. नूंह में पिछले तीन दिन कोई नया केस नहीं मिला और न ही नूंह में अब कोई एक्टिव केस हैं. वहीं कई और जिले ऐसे हैं जो जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते हैं. राज्य में अब 12 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की कुल संख्या 20 से भी कम है.

इनमें चरखी दादरी जिले में सबसे कम 6 एक्टिव केस हैं, महेंद्रगढ़ में 7, पलवल में 9, सोनीपत में 10, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला में 14-14, फरीदाबाद में 15, यमुनानगर में 16, जींद, कैथल में 17-17, और पंचकूला में 18 एक्टिव केस ही बचे हैं. हरियाणा में अब तक 7 लाख 69 हजार 942 मरीज मिले हैं जिनमें से 7 लाख 59 हजार 589 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-स्कूल दे रहे कोरोना की तीसरी लहर को दावत? ऐसे बच्चों को भयंकर खतरा

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details