चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हरियाणा में पांच हफ्ते काफी राहत वाले रहे हैं. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. कई जिले तो अब कोरोना से मुक्त (haryana corona free district) होने की राह पर हैं.
हरियाणा में एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की बात करें, तो प्रदेश में जहां तीन महीने पहले दस से बारह हजार एक्टिव मरीज हुआ करते थे. वहीं अब राज्य में केवल 715 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. हरियाणा में अब केवल एक ही जिला ऐसा है जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिला हिसार है जहां 105 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: रविवार को मिले 30 से कम नए मरीज, तीन की हुई मौत