हरियाणा

haryana

अगर दिल्ली से हरियाणा या हरियाणा से दिल्ली जाना है तो यहां जानिए कौन-से बॉर्डर खुले हैं

By

Published : Nov 28, 2020, 4:55 PM IST

हरियाणा-दिल्ली झरोदा बॉर्डर, धनसा बॉर्डर, दौराला बॉर्डर, बदुसारी बॉर्डर, कपासहेडा बॉर्डर, रजोकरी एनएच 8 बॉर्डर, बिजवासन बॉर्डर, पालम विहार बॉर्डर और ढूंडेरा बॉर्डर खुले हुए हैं.

Delhi Haryana borders open
किसान आंदोलन हरियाणा (प्रतिकात्मक फोटो)

चंडीगढ़:किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस प्रशासन सतर्क है. हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. वहीं जो बॉर्डर किसान आंदोलन से अछूता है. उसे खोल दिया गया है.

ये बॉर्डर खुले हैं

हरियाणा-दिल्ली वाले झरोदा, धनसा, दौराला झाटिकेरा, बदुसारी, कपासहेडा, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन, पालम विहार और ढूंडेरा बॉर्डर खुले हुए हैं.

वहीं जिन बॉर्डर्स से किसान दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं. उसे बंद कर दिया गया है. बंद होने वाले बॉर्डर में टिकरी और सिंधू बॉर्डर (दोनों तरफ से बंद) बंद कर दिया गया है. ये सूचना दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके दी है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, जीटी रोड पर 10 किमी लंबा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details