चंडीगढ़: इस समय दुनिया भर के देशों को कोरोना वायरस फैलने का डर सता रहा है. कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत चीन से हो चुकी है. चीन के बाद हांगकांग, जापान, कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. जिसके सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे गए हैं.
चंडीगढ़ से सामने आया संदिग्ध मरीज
इस वायरस को चंडीगढ़ में फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके अलावा चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगा दी गई है. साथ ही एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात कर दी गई है. थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के लगने के बाद इस एयरपोर्ट से आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.
चंडीगढ़ में मिला CORONA वायरस का पहला संदिग्ध एयरपोर्ट पर तैनात की गई डॉक्टरों की टीम
चंडीगढ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात टीम ने शरजाह से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की. यात्रियों को पूरी जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दी गई. चिकित्सा टीम विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कर रही है. खासकर उन यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है, जिन्होंने हाल ही में चीन की यात्रा की है.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में मिला CORONA वायरस का पहला संदिग्ध, चीन से लौटा है भारत
चंडीगढ़ के स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर उपेंद्र जीत सिंह गिल ने बताया कि हालांकि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चीन से आने वाली कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, लेकिन ये भी संभव है कि कोई यात्री चीन से दिल्ली पहुंचे और वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, क्योंकि चीन से दिल्ली के बीच कई सीधी फ्लाइट चलती हैं. दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच भी काफी फ्लाइट्स हैं. इसके लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पूरी एहतियात बरती जा रही है.