चंडीगढ़ःहरियाणा में विधायकों की कारों पर अब झंडियां लगी नजर आएंगी. जिससे विधायकों की कारों की पहचान दूर से हो पाएगी. ऐसे में सामान्य कारों और विधायकों की कारों में अंतर पता लग पाएगा. टोल प्लाजा समेत कई अन्य जगहों पर विधायकों की कारें रोके जाने की शिकायतें आने के बाद हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने ये फैसला लिया है.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों की पहचान बन सके इसको लेकर विधायकों को लाल रंग की झंडियां देने जा रहे हैं. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायकों को टोल प्लाजा और अन्य जगहों पर बड़ी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था. स्पीकर ने कहा कि पिछले कुछ समय से विधायकों की शिकायतें आ रही थी.
'MLA की होनी चाहिए अलग पहचान'
इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायक ढाई लाख लोगों का चुनाव हुआ प्रतिनिधि है उसकी भी कोई पहचान होनी चाहिए. विधानसभा स्पीकर के अनुसार मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक को झंडे लगाने की इजाजत है तो वो विधायक को क्यों नहीं होनी चाहिए. जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.