चंडीगढ़:हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर एक साथ 11 नए राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ ही राज्य में राजकीय महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है. इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 15 किलोमीटर की परिधि में एक महाविद्यालय होगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा दान एक महादान है. इसी के मद्देनजर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 97 नए कॉलेज खोले गए, जबकि पिछले 48 सालों में सिर्फ 75 कॉलेज ही खोले गए थे. उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि हाल ही में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित हुई है. इसमें साल 2030 तक उच्चतर शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (जीईआर) 50 प्रतिशत तक करना है, जो वर्तमान में 26 प्रतिशत है जबकि हरियाणा में ये 32 प्रतिशत है.