चंडीगढ़: कोरोनाकाल के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 सितंबर को नीट और 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन्स कराए जाने की तैयारी है. नीट एक ही दिन में होगा और करीब 16 लाख अभ्यर्थी टेस्ट देंगे. हरियाणा के करीब 75 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
वहीं, जेईई मेंस के लिए 9 जिलों- पानीपत, करनाल, गुरुग्राम, अम्बाला, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सोनीपत, हिसार में सेंटर बनाए गए हैं. जबकि नीट के लिए राज्य में सिर्फ 2 सेंटर बनाए हैं.
ये दोनों सेंटर कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में बनाए गए हैं. इसलिए स्टूडेंट्स में परीक्षा से ज्यादा कोरोना का डर बना हुआ है. कई स्टूडेंट्स का सेंटर पंजाब, चंडीगढ़ में भी दिया गया है. यानी 200 किमी से ज्यादा का सफर करना पड़ेगा.