चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की ओर से नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पलिकाओं में ऑउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को ऑन रोल करने का निर्णय लिया गया है. इसी निर्णय के तहत गृहमंत्री और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर साल 2014 से कार्यरत 154 सफाई कर्मचारियों को पालिका रोल पर लेने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे.
इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में सफाई कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सरकार की ओर से इनके काम को सराहते हुए इन्हे पालिका रोल पर लेने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस निर्णय से अंबाला नगर निगम के साथ प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पलिकाओं में एजेंसी के तहत लगे सफाई कर्मचारियों को ऑन रोल किया जा रहा है.
सफाई कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं
जिसका सीधा मतलब है कि सरकार ने एजेंसी को हटाकर खुद इन सफाई कर्मचारियों को अपने अंडर रजिस्टर किया है. अब निगम रोल होने के बाद सफाई कर्मचारियों को 16150 रूपये वेतन मिलेगा. जिसमें 1000 रूपये सफाई भत्ता, 150 रूपये झाडू भत्ता, वर्दी, जूते और साल में 10 आकस्मिक अवकाश और 10 चिकित्सा अवकाश जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.