चंडीगढ़ में सरकार के साथ क्लर्क एसोसिएशन की तीसरी बैठक भी बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल चंडीगढ़: हरियाणा में बीते 5 जुलाई से हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन हड़ताल पर चल रहा है. जिसकी वजह से लोगों को रोजमर्रा के कामों को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने अभी तक इस मामले में क्लर्कों के साथ तीन दौर की बातचीत कर ली है लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकल पाया है. बुधवार को एक बार फिर चंडीगढ़ में सरकार के साथ क्लर्क बातचीत करने पहुंचे लेकिन बैठक बेनतीजा रही.
ये भी पढ़ें-बेनतीजा रही सरकार और हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक, बोले- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल
हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधि बुधवार को हरियाणा सरकार के साथ तीसरी बैठक के लिए चंडीगढ़ सचिवालय पहुंचे. इस बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद रहे. क्लर्क एसोसिएशन 35500 रुपये बेसिक पे ग्रेड करने की मांग पर अड़ा हुआ है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. सरकार और क्लर्क एसोसिएशन की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि हमारी सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में बाढ़ की वजह से बातचीत को आगे के लिए टाल दिया गया है. बाढ़ के हालात सामान्य होने के बाद फिर बैठक होगी.
ये भी पढ़ें-17वें दिन भी क्लर्कों की हड़ताल जारी, आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान
उधर क्लर्क एसोसिएशन के महासचिव कर्ण सिंह मोगा ने कहा कि 2 दौर की बैठक पहले भी हो चुकी है लेकिन सरकार कोई प्रस्ताव हमारे समक्ष नहीं रख रही है. कितना बेसिक ग्रेड पे करेगी इस पर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. मजदूर एसोसिएशन के महामंत्री हवा सिंह महला ने कहा कि सरकार हमें थकाने की नीति पर काम कर रही है लेकिन हम थकने वाले नहीं है. सरकार अभी तक अपनी तरफ से कोई भी प्रस्ताव सामने लेकर नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि सरकार बताए तो सही वो कितना बेसिक ग्रेड पे कर सकती है. हमने अपनी मांग स्पष्ट की है कि हम 35400 रुपये चाहते हैं. सरकार भी बताए उनका क्या स्टैंड है. सरकार बार- बार यह कह रही है कि वह 35400 रुपये नहीं बढ़ा सकती. हमें डेढ़ लाख कर्मियों का भी बढ़ाना पड़ेगा जो कि मौजूदा समय में मुमकिन नहीं है.
ये भी पढ़ें-धरना दे रहे लिपिकों ने शुरू की भूख हड़ताल, बोले- हमें कमजोर समझना सरकार की भूल, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन