चंडीगढ़:हरियाणा में लगातार तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या दस हजार के आंकड़े को पार कर रही है. दूसरी तरफ मेडिकल फैसिलिटी की बात की जाए तो आने वाले समय में नाकाम साबित होने वाली है. इतनी तेजी से बढ़ते संक्रमण में ये सुविधाएं प्रयाप्त नहीं है.
सात जिलों में स्थिति गंभीर
हरियाणा के सात जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, हिसार, सोनीपत, करनाल झज्जर और कुरुक्षेत्र में हालात बद से बद्तर हो चुके हैं. हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास ने कहा कि इन जिलों में दूसरे की जिलों की तुलना में स्थिति बेहतर नहीं है, लेकिन इन जिलों में दूसरे जिलों से ज्यादा फैसिलिटी है और साथ ही मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने की भी कार्रवाई इन जिलों में की जा रही है.
'वेबसाइट पर दी जा रही बेड्स की जानकारी'
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास के अनुसार अगर इसी तरीके से संक्रमण बढ़ता रहा तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी और ऑक्सीजन बेड्स की कमी से जूझना पड़ सकता है, इसको लेकर इंतजाम किए जा रहे है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मौजूदा बेड्स की स्तिथी को लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास को सौंपी गई है.
ये पढ़ें-हिसार: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बिना पीपीई किट के हो रहा था कोविड मरीज का अंतिम संस्कार