हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिल्म The Kashmir Files को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री - haryana news in hindi

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.

The Kashmir Files
The Kashmir Files

By

Published : Mar 11, 2022, 9:10 PM IST

चंडीगढ़:काफी विवादों के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री (The Kashmir Files tax free in haryana) कर दिया है. फिल्म में नब्बे के दौर में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है.

फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म द कश्मीर फाइल्स कई सारे विवादों में घिरी हुई थी. विवादों से निकलने के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी 90 के दौर की है जब कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया गया था.

फिल्म द कश्मीर फाइल्स हरियाणा में टैक्स फ्री की गई

ये भी पढ़ें-अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित, वीडियो वायरल

जब इस घटना को अंजाम दिया गया था तब राजनीति पर भी सवाल खड़े हुए थे. बता दें, फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में हैं. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details