हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में गोलीकांड करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर - chandigarh sector 28 incident

सेक्टर-28 में गोलीकांड करने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी सर्वेश ने जिस युवक पर गोली चलाई थी उसका नाम पप्पू था. पप्पू का उसकी की पत्नी के साथ प्रेम संबध था.

the accused who shot in Chandigarh surrendered

By

Published : Oct 1, 2019, 11:39 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-28 में गोलीकांड करने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी की पहचान यूपी के जिला उन्नाव के रहने वाले सर्वेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है.

इस कारण चलाई थी गोली

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सर्वेश ने जिस युवक पर गोली चलाई थी, उसका नाम पप्पू था. पप्पू का आरोपी की पत्नी के साथ प्रेम संबध था. जब इस संबंध के बारे में सर्वेश को पता चला तो गुस्से में आकर आरोपी सर्वेश ने सेक्टर-28 आकर पप्पू पर गोली मार दी.

इस दिन घटी थी वारदात

बीते 21 सितंबर को शाम करीब 7:30 बजे सेक्टर 28 के एक शोरूम के बाहर पप्पू खड़ा. तभी पप्पू ने उसके पेट में गोली मार दी. उसके बाद वो फरार हो गया था. गोली लगने के बाद पप्पू तुरंत जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था. आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पप्पू को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

आरोपी ने किया सरेंडर

चंडीगढ़ पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में चंडीगढ़ के अलावा उन्नाव और आसपास के गांव तक में छानबीन कर रही थी. वहीं पुलिस आरोपी के घरवालों और अन्य लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही थी. लेकिन आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि रिमांड पूरा होने के बाद मामले में कई और खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details