हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकट को लेकर बीजेपी में टेंशन, राव इंद्रजीत की बेटी को टिकट ना देने को लेकर उमेश अग्रवाल ने चेताया - gurugram election news

गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल टिकटों के लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं. टिकटों की घोषणा होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Umesh Aggarwal ‏comments in favour of rao inderjeet

By

Published : Sep 30, 2019, 8:28 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी में टिकटों को लेकर गुटबाजी शुरू हो गई है. गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की अनदेखी भारी पड़ेगी. बता दें कि उमेश अग्रवाल राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में उतर आए हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पार्टी उमेश अग्रवाल को टिकट दे रही है या नहीं.

हरियाणा बीजेपी में पिछले कुछ समय से टिकटों के बंटवारे के लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती को टिकट दिलाने के लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे थे, वहीं बीजेपी ने अपनी नीति पर चलते हुए पहले से ही किसी मंत्री और सांसद के पद पर रहते टिकट न देने की नीति पर चलते हुई राव इंद्रजीत के कयासों पर विराम लगा दिया था. जिससे राव इंद्रजीत और उनके सहयोगी नेता बीजेपी से काफी खफा दिखाई दे रहे हैं.

राव इंद्रजीत ने की इस्तीफे की पेशकश

बीजेपी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश सरकार के कई आला नेताओं अपने बेटों या परिवार के सदस्यों को टिकट दिलवाने के लिए इस्तीफे की पेशकश की खबरें सामने आई थीं, लेकिन हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने उन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि किसी भी नेता ने इस्तीफे की कोई पेशकश नहीं की. इसका ढींकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि ये सब मीडिया की देन है.

ये भी पढ़ें:-राव इंद्रजीत की भागदौड़ बेकार? अनिल जैन बोले- नहीं मिलेगा किसी के परिवार को टिकट

राव इंद्रजीत गुट के दावे

सूत्रों की माने तों राव इंद्रजीत सिंह, चौ. धर्मबीर सिंह और रमेश कौशिक तीनों ने पार्टी पर सामूहिक दबाव बनाने की कोशिश भी की थी, जो नाकामयाब साबित होती दिख रही है. राव इंद्रजीत की ओर से उनके गुट ये तर्क दे रहा है कि जब चौधरी बीरेंद्र सिंह के सांसद और उनकी पत्नी प्रेमलता के विधायक रहते उनका बेटा लोकसभा चुनाव लड़ सकता है तो दूसरे नेताओं के बेटे बेटियों को यह अवसर क्यों नहीं मिल सकता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details