चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 'हरियाणा आज' कार्यक्रम के तहत घोषणा की है कि हरियाणा सरकार जल्द ही जमीन ठेके पर लेकर खेती करने वाले काश्तकारों के लिए योजना लेकर आ रही है. योजना के तहत काश्तकार अब खेती करने वाली जमीन पर फसली ऋण ले सकेंगे.
एक्ट के अनुसार अगर गिरदावरी काश्तकार के नाम पर हो भी जाए तो किसान को डरने की आवश्यकता नही है, क्योंकि उसके नाम पर ही मालकियत रहेगी. सीएम ने कहा मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे ये योजना भी हमने बनाई है.
प्रदेश में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ( एफपीओ ) पहले से 500 के करीब बनी है. प्रधानमंत्री की तरफ से की गई घोषणा में प्रवधान किया है, जिसके तहत हरियाणा में 1000 एफपीओ बढ़ाएंगे और इसकी संख्या 1500 हो जाएगी. केंद्र की घोषणा का लाभ इसमें मिलेगा. छोटे किसान अपनी छोटी ऑर्गनाइजेशन बनाकर अपनी फसलों की बिक्री कर पाएंगे.