चंडीगढ़: 'सिटी ब्यूटीफुल' चंडीगढ़ में कोरोना के चलते हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं. हालांकि लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है, लेकिन काम धंधे पहले की तरह पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटे हैं. लॉकडाउन के बीच या बाद चंडीगढ़ से एक बड़ी आबादी अपने मूल निवास का रुख कर चुकी है. जिसका नतीजा ये हुआ कि चंडीगढ़ में इन दिनों टू लेट बोर्ड्स की भरमार है. चंडीगढ़ में ना सिर्फ पीजी और कमरे खाली हैं. बल्कि शोरूम और दुकानों के मालिक भी किरायदारों की बाट जोह रहे हैं. शहर में नामी प्रॉपर्टी डीलर्स की मानें तो इस वक्त चंडीगढ़ में 15% से ज्यादा घर खाली हैं.
किरायदारों की तलाश में मकाल मालिक
वैसे तो चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की राजधानी है, लेकिन चंडीगढ़ शहर में हरियाणा और पंजाब के निवासियों के अलावा बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आए लोग भी रहे हैं. अब ये लोग कोरोना काल और काम ठप होने की वजह से अपने मूल निवास जा चुके हैं. जिस वजह से चंडीगढ़ में कई घर और दुकानें खाली हो गई हैं.
प्रॉपर्टी डीलर एसपी सिंह ने बताया कि घरों के साथ-साथ शोरूम के खाली होने के कारण बड़ी संख्या में उनके पास लोग किरायेदारों के डिमांड करने आ रहे हैं. एसपी सिंह ने कहा कि काफी संख्या में जो लोग घरों को छोड़कर गए हैं, उसका एक बड़ा कारण काम बंद हो जाना भी है. उन्होंने बताया कि लोगों के चले जाने के कारण पहले से बढ़ा हुआ किराया काफी कम हो गया है. अब लोग कम कीमतों में भी शोरूम और घर किराये पर देने को राजी हैं.
चंडीगढ़ में कम हुआ किराया
- चंडीगढ़ से जाने वालों की संख्या 15% से ज्यादा
- चंडीगढ़ में इस वक्त खाली है कई कमर्शियल स्पेस और कमरें
- 25 से 30 प्रतिशत तक घटा दुकान और शोरूम का किराया
- 5 हजार तक कम हुआ पीजी और कमरों का किराया