हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर प्रदेश की बेटियों को मिलेगी 'मनोहर' सौगात, इन जिलों में खुलेंगे 10 नए गर्ल्स कॉलेज

रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में 10 नए गर्ल्स कॉलेज खोले जाने की घोषणा करेंगे. बड़ी बात ये है कि बरोदा में जहां हाल ही में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सोनीपत को दो नए गर्ल्स कॉलेज खोलने की सौगात दी जाएगी.

ten new girls college will be open in haryana on occasion of raksha bandhan
रक्षाबंधन पर प्रदेश की बेटियों की मिलेगी 'मनोहर' सौगात, खुलेंगे 10 नए गर्ल्स कॉलेज

By

Published : Aug 1, 2020, 1:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री रक्षा बंधन पर प्रदेश की बेटियों को तोहफा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री रक्षाबंधन पर प्रदेश के 9 जिले में 10 महिला कॉलेज खोलने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

जिन 9 जिलों में 10 नए गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी, उनमें हिसार, यमुनानगर, सिरसा, सोनीपत, कैथल, जींद, नूंह, भिवानी और पंचकूला जिले शामिल हैं. हालांकि बड़ी बात ये है कि बरोदा में जहां हाल ही में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सोनीपत को दो नए गर्ल्स कॉलेज खोलने की सौगात दी जाएगी.

यहां खुलें महिला कॉलेज

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री 3 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला कॉलेज की औपचारिक घोषणा करेंगे. इसी शैक्षणिक सत्र से कॉलेजों में दाखिला भी शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री की तरफ से जिन 9 जिलों को सौगात दी जा रही है.

ये है 9 जिलों की लिस्ट

  1. हिसार के अग्रोहा
  2. सिरसा के गोरीवाला
  3. भिवानी के इस्सरवाल
  4. सोनीपत के भैंसवाल
  5. बरोदा में कॉलेज
  6. नूंह के फिरोजपुर झिरका
  7. पंचकूला के मोरनी
  8. यमुनानगर के प्रतापनगर
  9. कैथल के लड़ाना में गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे.

ये भी पढ़िए:रजिस्ट्री गड़बड़ी मामला: 'राजस्व विभाग के सस्पेंड अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई'

किसे मिला कॉलेज का अतिरिक्त भार

पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित कॉलेज प्राचार्य को मोरनी कॉलेज प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. इसी तरह छछरौली प्राचार्य को प्रताप नगर, कैथल प्राचार्य को लड़ाना चाकू, जींद प्राचार्य को छातर, हिसार प्राचार्य को अग्रोहा, नगीना प्राचार्य को फिरोजपुर झिरका, गोहाना प्राचार्य को भैंसवाल और बरोदा. जबकि मंडी डबवाली कॉलेज प्राचार्य को गोरीवाला गांव में खुलने वाले कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इन कॉलेजों के प्राचार्य स्टॉफ सहित नए कॉलेज के शुभारंभ मौके पर मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details