हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौसम अपडेट: अगले चार दिन फिर तपेगा हरियाणा

जून महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश वासियों को भले ही राहत मिली थी, लेकिन अब गर्मी दोबारा से शुरू हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले चार दिन हरियाणा में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.

temperature in haryana will rise in next four days
मौसम अपडेट: अगले चार दिन फिर तपेगा हरियाणा

By

Published : Jun 9, 2020, 11:39 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन प्रदेश में गर्मी अभी और बढ़ने की संभावना है. हालांकि इस दौरान कई जिलों में बादल जरूर छाए रहेंगे.

जून महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश वासियों को भले ही राहत मिली थी, लेकिन अब गर्मी दोबारा से शुरू हो गई है. बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों में बारिश भी हुई थी, जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले चार दिन हरियाणा में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.

सोमवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन ये सामान्य सीमा से काफी नीचे रहा, जबकि राजधानी चंडीगढ़ का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है, जबकि करनाल में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.

ये भी पढ़िए:पानीपत के यमुना एन्क्लेव में कुतिया का आतंक, पकड़ने वाले को मिलेगा 12 हजार रुपये का इनाम

वहीं हिसार का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नारनौल का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details