हिसार: हरियाणा में ठंड के साथ अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. मंगलवार को सूबे के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है.
दिसंबर आधा बीतने के बाद अब सूखी सर्दी के साथ धुंध भी छाने लगी है. मंगलवार को इस सीजन में 3 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ में हरियाणा का सबसे कम न्यूनतम तापमान (temperature in hisar) 3.1 डिग्री रहा, जोकि औसत से 1.2 डिग्री कम दर्ज किया गया. ऐसे में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है. वहीं दिन में धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली. वहीं सुबह हल्की धुंध रहने की वजह से यातायात पर प्रभावित रहा.