चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से टेली-मेडिसिन सेवा शुरू की जाएगी, ताकि उन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके जो अस्पताल नहीं जा सकते. ये जानकारी गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी.
इसके अलावा, मुख्यमंत्रियों की बैठक में मनोहर लाल ने बताया कि राज्य के 14 स्थानों पर 3000 बेड क्षमता वाले कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए गए हैं, ताकि कोरोना से जंग लड़ी जा सके. वहीं सीएम ने सुझाव देते हुए कहा कि हालांकि वर्तमान में राज्य में पीपीई किट का पर्याप्त भंडार है और इसके अलावा 2.50 लाख किट के ऑर्डर दिए गए हैं. इस प्रकार की और ज्यादा किटों को आयात करने के विकल्प पर विचार किया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों, किसानों और चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने के लिए धन्यवाद करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से सीसीएल के 4000 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान को स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि आरबीआई को इस ऋण का भुगतान करना चाहिए.