हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सरकारी स्कूलों को मिले 2073 शिक्षक, 15 दिनों के अंदर करेंगे ज्वाइन - हरियाणा कौशल रोजगार निगम

आने वाले 15 दिनों में 2073 पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की हरियाणा के सरकारी स्कूलों में ज्वाइनिंग हो जाएगी. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत प्रदेश के लगभग हर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति जारी की गई हैं.

teachers joining in government schools
teachers joining in government schools

By

Published : Nov 25, 2022, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी (teachers shortage in government schools) को पूरा किया जा रहा है. आने वाले 15 दिनों में 2073 पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की सरकारी स्कूलों में ज्वाइनिंग हो जाएगी. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत प्रदेश के लगभग हर जिले में शिक्षकों की नियुक्ति जारी की गई हैं. वहीं 2073 पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

जबकि जल्द ही जेबीटी शिक्षकों की भी सूची जारी की जाएगी. शिक्षकों की नियुक्ति (teachers joining in government schools) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि अगले 2 सप्ताह में प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी तरह से दूर कर दी जाएगी. गौरतलब है कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉक्टर अंशज सिंह की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जिलावार शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

हरियाणा के सरकारी स्कूलों को मिले 2073 शिक्षक, 15 दिनों के अंदर करेंगे ज्वाइन

जिसमें 100 अधिकारियों की टीम सभी स्कूलों में पूरा दिन स्कूल में रहकर हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पर्यवेक्षण के दौरान भी प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या तौर पर अधिकारियों के सामने आई. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा किए प्रयासों के चलते शिक्षकों की कमी (teachers shortage in government schools) पूरी तरह से खत्म होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ की सोनिया बनीं IBA 3 स्टार परीक्षा पास करने वाली भारत की पहली महिला रेफरी

गौरतलब है कि जब तक विभाग को स्कूलों के लिए स्थायी शिक्षक नहीं मिलते, तब तक हरियाणा कौशल रोजगार के तहत हर स्कूल में शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे, वहीं भर्ती एजेंसी के माध्यम से स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. विभाग की ओर से करीब 12 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों का मांगपत्र हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को भेजा जा चुका है, फिलहाल आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये एक तदर्थ व्यवस्था सरकार और विभाग की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details