चंडीगढ़:हरियाणा में टीसी गुप्ता को सर्च कमेटी की तरफ सेराइट टू सर्विस कमीशन (Right to Service Commission) का चेयरमैन चुना गया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टीसी गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई है. बता दें कि टीसी गुप्ता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी (TC Gupta retired IAS officer) हैं.
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) की अध्यक्षता में सर्च कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें टीसी गुप्ता के नाम पर सहमति बनी थी. टीसी गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, राज्य मंत्री ओपी यादव, खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.