चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो महीने बाद घरेलू फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो चुका है. फ्लाइट्स शुरू होने के बाद जहां एक तरफ यात्रियों को सुविधा मिली है तो वहीं एयरपोर्ट पर टैक्सी का काम करने वाले चालकों में भी उम्मीद जगी, लेकिन अब उन्हें फ्लाइट्स के संचालन के बाद कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है.
टैक्सी चालकों का काम हुआ ठप
दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स काफी कम हैं और दूसरी तरफ कोरोना की वजह से यात्री भी कम संख्या में सफर कर रहे हैं. जिस वजह से टैक्सी चालकों का काम लगभग ठप हो चुका है. टैक्सियों के ना चलने की वजह से टैक्सी चालकों का जीना मुश्किल हो चुका है. काम ना होने की वजह से वो अपना घर चलाने में असमर्थ हो चुके हैं.
टैक्सी चालकों ने बताया कि इस समय टैक्सी चालक भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं. उनके पास ना तो घर चलाने के पैसे हैं, ना ही बच्चों की फीस भरने के लिए और ना ही वो गाड़ी की किस्त भर पा रहे हैं.