चंडीगढ़: एक बंदर को घर लेकर आना चंडीगढ़ के एक टैटू आर्टिस्ट कमलजीत सिंह को गले की फांस बन गया है. उसके मैनेजर दीपक वोहरा के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें एक बंदर नजर आ रहा था, लेकिन उन दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. अब इन दोनों की जमानत कैंसिल करने के लिए वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में रिवीजन पिटिशन है.
आरोपियों की कस्टडी चाहता है वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट
डिपार्टमेंट का कहना है कि कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का जो आर्डर दिया था वो सही नहीं था, इसलिए उन्होंने इस आर्डर को बदलने के लिए भी याचिका दी है. उन्हें इन दोनों आरोपियों की कस्टडी चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इन्होंने वीडियो में जिस बंदर का इस्तेमाल किया था. उसके बारे में डिपार्टमेंट को कोई जानकारी नहीं मिली है. डिपार्टमेंट अभी तक बंदर को रेस्क्यू नहीं कर सका है. वहीं आरोपियों को कहना था कि वह बंदर को काफी पहले छोड़ चुके थे, इसलिए डिपार्टमेंट का कहना है कि उन आरोपियों की गिरफ्तारी जरूरी है, ताकि उनसे यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने बंदर को कहां छोड़ा था. डिपार्टमेंट की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
संरक्षित वन्य जीव है इस बंदर की प्रजाती