हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम के सचिव में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, दुष्यंत चौटाला की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सचिव में कोरोना के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद दुष्यंत चौटाला के सरकारी निवास स्थान पर आवाजाही बंद कर दी गई है.

Symptoms of corona virus found in the secretary of Deputy CM Dushyant Chautala
Symptoms of corona virus found in the secretary of Deputy CM Dushyant Chautala

By

Published : Jul 16, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:38 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सरकारी निवास में भी कोरोना वायरस के पहुंचने के लक्षण मिले हैं. गुरुवार को उनके सचिव राहुल में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. राहुल का उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास में सबसे ज्यादा आना जाना होता था. जिसके बाद अब डिप्टी सीएम के निवास स्थान पर सभी के लिए आवाजाही बंद कर दी गई है और अब कोठी को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

दुष्यंत चौटाला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सचिव राहुल में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद डिप्टी सीएम का भी कोरोना टेस्ट हुआ है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी कुछ दिन दुष्यंत होम क्वारंटाइन ही रहेंगे. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के दफ्तर के कई अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना का टेस्ट करवाया जाएगा.

बुधवार को प्रदेश के हर जिले में मिले कोरोना मरीज

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना की स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 699 मरीज मिले थे, वहीं बुधवार के दिन भी बड़ी संख्या में 678 मरीज मिले.

इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 23 हजार पार हो गई है. जांच के लिए बुधवार तक प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5 हजार 320 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 216 मिले. इसके बाद गुरुग्राम में 82 और सोनीपत में 66 मरीज मिले.

ये भी पढ़ें-पुलिस सुरक्षा के साथ ITC ग्रैंड होटल से निकली गाड़ी, दो लोग थे सवार

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details